• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 मार्च 2015 (19:25 IST)

सानिया ने मार्टिना हिंगिस के साथ बनाई जोड़ी

सानिया ने मार्टिना हिंगिस के साथ बनाई जोड़ी - Sania Mirza
नई दिल्ली। भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मौजूदा सत्र में चीनी ताइपे की खिलाड़ी सीह सू वेई के साथ सिर्फ चार टूर्नामेंट में खेलने के बाद उनके साथ जोड़ी तोड़ते हुए डब्ल्यूटीए सर्किट में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाने का फैसला किया है।
चार टूर्नामेंट में से दो में सानिया और सीह की जोड़ी दूसरे दौर (दुबई और ऑस्ट्रेलियाई ओपन) में बाहर हो गई जबकि ब्रिसबेन में सेमीफाइनल में पहुंचीं और दोहा में पिछले हफ्ते उप विजेता रहीं।
 
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सानिया ने कहा, जनवरी से हम जिन पांच टूर्नामेंट में खेले उनमें सीह के साथ मेरे नतीजे काफी असाधारण नहीं रहे। सानिया ने कहा, सीह एडवांटेज कोर्ट पर खेलते हुए सहज महसूस नहीं कर रही थीं और लग रहा था कि वह सामंजस्य बैठाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। 
 
सानिया ने कहा, मैंने दोहा में बैकहैंड साइड में खेलने की कोशिश की और हम फाइनल में भी पहुंचे लेकिन मुझे लगता है कि जब हम दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलेंगे तो मैं एडवांटेज कोर्ट से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेल सकती। 
 
उन्होंने कहा, मैं अब हिंगिस के साथ जोड़ी बनाऊंगी, जो सर्किट पर सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं और एडवांटेज कोर्ट की विशेषज्ञ भी हैं। वर्ष 2013 में युगल मुकाबले खेलने के लिए संन्यास से वापसी करने वाली हिंगिस की मौजूदा विश्व रैंकिंग सात है। (भाषा)