• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics, India, Reliance Jio, Olympic sponsor
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 जुलाई 2016 (20:34 IST)

'रिलायंस जियो' बना सबसे बड़े भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक

'रिलायंस जियो' बना सबसे बड़े भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक - Rio Olympics, India, Reliance Jio, Olympic sponsor
नई दिल्ली। रियो जाने वाले भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक ‘रिलायंस जियो’होगा जो उस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में डिजिटल सेवा का हिस्सा है जिसने इस महासमर के ‘मुख्य प्रायोजन’ अधिकार हासिल किए हैं।
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, ‘रिलायंस जियो ओलंपिक खेल 2016 के लिए  भारत के सबसे बड़े दल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा है। भारतीय ओलंपिक दल के साथ हमारा जुड़ना एक स्वाभाविक प्रगति है। 
 
ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए  क्वालीफाई करने वाला प्रत्ए क एथलीट हमारा राष्ट्रीय नायक है। रिलायंस परिवार देशवासियों की तरफ से हमारे एथलीटों को शुभकामनाएं देता है।’
 
राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं की मदद करने और कंपनी के प्रयासों में यह कदम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रिलायंस इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड का भारत में खेलों के साथ जुड़ाव का लंबा इतिहास है, पिछले तीन दशक से यह विभिन्न स्पर्धाओं के प्रोमोशन और इनके विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।
 
पिछले सात वर्षों से कॉर्पोरेट और इसका संयुक्त उद्यम साझीदार आईएमजी भारत में फुटबाल और बास्केटबाल महासंघ के साथ विश्व स्तर पर जुड़ा हुआ है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रो. कबड्‍डी में जयपुर की पुणे पर शानदार जीत