दो भारतीय जूडोका रियो क्वालीफिकेशन की दौड़ में
नई दिल्ली। भारतीय जूडो खिलाड़ी अवतार सिंह और टी. कल्पना देवी के पास रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है जिन्होंने ताशकंद में हाल ही में संपन्न एशियाई चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन किया।
भारतीय जूडो महासंघ द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार मई के आखिर में जारी होने वाली संशोधित विश्व रैंकिंग में अवतार और कल्पना क्वालीफिकेशन के दायरे के भीतर पहुंच गए हैं।
अवतार ने 90 किलो से कम वर्ग में तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन कांस्य पदक का मुकाबला हार गए। वे 5वें स्थान पर रहे और उन्हें 80 से 90 अंक मिले जिससे उनकी रैंकिंग बेहतर होगी। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले जूडो खिलाड़ियों की सूची मई के आखिरी सप्ताह में जारी होगी।
कल्पना (52 किलो) और जसलीन सिंह इसमें दूसरे दौर तक पहुंचे। अवतार और कल्पना अब अजरबैजान के बाकू में 4 से 8 मई तक आईजेएफ ग्रैंडस्लैम खेलेंगे। इसके बाद वे कजाखस्तान के अलमाटी में 12 से 16 मई तक आईजेएफ ग्रां प्री खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप में गरिमा चौधरी ने 63 किलो से कम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि राजविंदर कौर ने 78 किलो से कम वर्ग में रजत पदक हासिल किया। (भाषा)