• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic Games, Rio Olympics, Brazil, Indian athlete
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (00:58 IST)

100 दिन शेष, भारतीय एथलीटों की तैयारियां तेज

100 दिन शेष, भारतीय एथलीटों की तैयारियां तेज - Rio Olympic Games, Rio Olympics, Brazil, Indian athlete
नई दिल्ली। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अगस्त में आयोजित होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के आयोजन में अब 100 से भी कम दिन बचे हैं जिसे देखते हुए भारतीय एथलीटों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
रियो के लिए अब तक करीब 77 एथलीटों ने क्वालीफाई कर लिया है और कई अन्य एथलीट क्वालिफिकेशन टूर्नामेंटों में टिकट पाने के लिए खेल रहे हैं। रियो के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय हॉकी टीम बेंगलुरु में आयोजित प्रशिक्षिण शिविर में कड़ा अभ्यास कर रही है। टीम को इसके बाद लंदन में होने वाली छह देशों के टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जाना है। 
 
दूसरी तरफ तीरंदाज, निशानेबाज और टेबल टेनिस खिलाड़ी भी अभ्यास और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। बैडमिंटन में भारतीय उम्मीदों में सबसे ऊपर सानिया नेहवाल, पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत रियो के लिए क्वालीफाई करने के नजदीक हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना भी रियो में अपनी चुनौती पेश करने के लिए  तैयार हैं।
 
गोल्फ में स्टार खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया ओलंपिक के लिए  क्वालिफायरों की सूची में बने हुए  हैं जबकि महिला गोल्फर अदिति अशोक के भी रियो के लिए  क्वालीफाई करने की पूरी संभावना है।
 
इस बार ओलंपिक खेलों में भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा दल उतारने जा रहा है जिसमें करीब 100 भारतीय एथलीट कम से कम 12 विभिन्न खेलों में पदकों पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। भारतीय दल में सबसे अधिक संख्या हॉकी खिलाड़ियों की है जिसमें 16-16 खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्गों में चुनौती पेश करेंगे।
 
भारत ने तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, हॉकी, जिम्‍नास्टिक, रोइंग, निशानेबाजी, टेबल टेनिस और कुश्ती सहित नौ खेलों में पहले ही रियो का टिकट बुक करा लिया है जबकि बैडमिंटन, गोल्फ, टेनिस में खिलाड़ी क्वालीफाई करने के करीब हैं। साथ ही एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और कुश्ती में कुछ और खिलाड़ियों के भी क्वालीफाई करने की उम्मीद है।
 
केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, हमने रियो ओलंपिक खेलों में इस बार 10 से अधिक पदकों का लक्ष्य रखा है। हमने ओलंपिक के मद्देनजर ओलंपिक पोडियम स्कीम (टाप्स) योजना बनाई थी जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिनके पदक जीतने या बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है।
 
सोनोवाल ने कहा इस स्कीम के लिए गठित समिति ने 110 पदक संभावितों को चुना था जिसमें से 77 ने रियो का टिकट पाया है और हमें उम्मीद है कि इन खेलों में और खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे। हम इस बार ओलंपिक में अपना सबसे बड़ा दल उतारने जा रहे हैं क्योंकि 2012 के लंदन ओलंपिक में भारतीय दल में 60 सदस्य थे। हमने खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित किया है और हमें अधिक पदकों की उम्मीद है। (वार्ता)