• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic Games 2016
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (23:10 IST)

रियो के 45 संभावित पदक विजेताओं की पहचान

रियो के 45 संभावित पदक विजेताओं की पहचान - Rio Olympic Games 2016
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने 45 संभावित पदक विजेताओं की पहचान की है जिन्हें 2016 रियो ओलंपिक खेलों के लिए ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना के तहत सरकार से वित्तीय सहायता मिलेगी।
मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा, ऐसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल विकास कोष से 2016-2020 ओलंपिक की ट्रेनिंग और प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि कुछ शर्तों के साथ इन खिलाड़ियों की तैयारी पर लगभग 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 30 और खिलाड़ियों को योजना में शामिल किया जाएगा।

सोनोवाल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि विभिन्न खेलों से खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खेलमंत्री ने ट्वीट किया, खिलाड़ियों का चयन एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, निशानेबाजी, कुश्ती और सेलिंग से किया गया है। तीरंदाजी से 30 और खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी। (भाषा)