• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pan Pacific Open
Written By
Last Modified: टोकियो , रविवार, 25 सितम्बर 2016 (12:16 IST)

वोज्नियाकी ने जीता पैन पैसिफिक ओपन

वोज्नियाकी ने जीता पैन पैसिफिक ओपन - Pan Pacific Open
टोकियो। विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जापान की नाओमी ओसाका को पराजित कर दूसरी बार पैन पैसिफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
 
वर्ष 2014 की उपविजेता रही वोज्नियाकी ने खिताबी मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ओसाका को 7-5, 6-3 से हराकर इस वर्ष का अपना पहला खिताब जीता। उन्होंने 1 घंटे 46 मिनट में इस मुकाबले को जीता। वोज्नियाकी ने 6 वर्ष पहले ही इस खिताब को जीता था। 
 
26 वर्षीय वोज्नियाकी के करियर का यह 24वां खिताब है। वे इस वर्ष यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक भी पहुंची थीं। वोज्नियाकी के साथ हुए खिताबी मुकाबले के दौरान ओसाका को मेडिकल ट्रीटमेंट भी दिया गया। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
लोढ़ा समिति की कुछ सिफारिशें काफी कड़ी : गावस्कर, कपिल