• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Roger Federer, Venus Williams, Simona Halep, Kei Nishikori, Wimbledon Tennis Tournament
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 30 जून 2016 (22:52 IST)

फेडरर, निशिकोरी, हालेप और वीनस विम्बलडन के तीसरे दौर में

फेडरर, निशिकोरी, हालेप और वीनस विम्बलडन के तीसरे दौर में - Other Sports News, Roger Federer, Venus Williams, Simona Halep, Kei Nishikori, Wimbledon Tennis Tournament
लंदन। तीसरी वरीय स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी, पांचवीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप, छठी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक और आठवीं वरीय अमेरिका की वीनस विलियम्स ने शानदार जीत दर्ज कर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
                     
यहां सात बार चैंपियन रह चुके फेडरर के खिलाफ विश्व के 772वें नंबर के खिलाड़ी और ब्रिटिश क्वालिफायर विलिस दूसरे दौर के मैच को लेकर काफी चर्चा में थे लेकिन अनुभवी फेडरर ने लगातार सेटों में 6-0,  6-3,  6-4 से जीत दर्ज कर ली। 
            
निशिकोरी ने फ्रांस के जूलियन बैनेतू को दो घंटे 35 मिनट में 4-6, 6-4, 6-4, 6-2 से और छठी सीड राओनिक ने इटली के आंद्रियस सेप्पी को एक घंटे 57 मिनट में 7-6, 6-4, 6-2 से हराया। महिला वर्ग में हालेप ने इटली की फ्रांसिस्का शियावोन को 65 मिनट में 6-1,6-1 से और पूर्व नंबर एक वीनस ने यूनान की मारिया सकारी को दो घंटे 24 मिनट के संघर्ष में 7-5, 4-6, 6-3 से पराजित किया।
           
नौवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच यूक्रेन के सर्जेई स्टाखोवस्की को दो घंटे 50 मिनट के संघर्ष में 6-2, 6-7, 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए। दूसरे दौर के कुछ उलटफेर में 13वीं सीड स्पेन के डेविड फेरर, 14 वीं सीड आस्ट्रेलिया की सामंता स्तोसुर, 15 वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा और 20वीं सीड इटली की सारा ईरानी हारकर बाहर हो गए।
                 
फेडरर का तीसरे दौर में ब्रिटेन के डेनिएल इवांस से, निशिकोरी का रूस के आंद्रेई कुज्नेत्सोव से, राओनिक का अमेरिका के जैक साक से, सिलिच का स्लोवाकिया के लुकास लेको से, हालेप का हालैंड की किकी बर्टेंस से  और वीनस का रूस की दारिया कसातकीना से मुकाबला होगा।
 
पार्ट टाइम कोच 25 वर्षीय विलिस ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर के खिलाफ 24 विनर्स और नौ एस लगाए  तथा दो बार फेडरर की सर्विस ब्रेक करने के करीब भी पहुंचे। विलिस ने मैच के बाद कहा यह थोड़ा मजाकिया लगेगा लेकिन फेडरर से हारकर मैं दुखी हूं। वह मुश्किल था। हालांकि मैं मैच में काफी सजग हो गया था और अच्छा खेल रहा था। लेकिन इस मैच के बाद मैं एक बीयर पीने का हकदार हूं।
          
कुछ महीने पहले तक बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के कोच के तौर पर काम कर रहे विलिस के खिलाफ मैच को लेकर फेडरर ने भी खुशी जताई। तीसरी सीड खिलाड़ी ने कहा मैं जानता था कि विलिस के खिलाफ मैच काफी अलग होने वाला है। 
 
विलिस के पास खोने के लिए  कुछ नहीं था इसलिए  उन्होंने मैच का मजा लिया। फेडरर का तीसरे दौर में ब्रिटेन के ही खिलाड़ी डेनिएल इवांस के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने 30 वीं सीड यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोलगोपोलोव को 7-6,6-4,6-1 से हराया। 
           
दूसरे दौर के मैचों में नौवीं सीड अमेरिका की मैडिसन कीस,अमेरिका के सैम क्वेरी,11 वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन, फ्रांस के निकोलस माहुत और जर्मनी की सेबाइन लिसिकी ने जीत दर्ज कर तीसरे दौर में जगह बना ली।
                     
मेडिसन कीस ने बेल्जियम की कर्स्टेन फ्लिपकेंस को एक घंटे 41 मिनट में 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। गोफिन ने फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसलिन को 6-4, 6-0, 6-3 से  और सैम क्वेरी ने ब्राजील के टामस बेलूची को 6-4, 6-3, 6-2 से हराया। क्वेरी के सामने तीसरे दौर में अब दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच खड़े होंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साइना पांचवें नंबर पर, ज्वाला-अश्विनी चार स्थान गिरीं