रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (19:07 IST)

लियोनल मैसी ने रैफरी पर दबाव बनाया

लियोनल मैसी ने रैफरी पर दबाव बनाया - Lionel Messi
बार्सिलोना। रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने कहा है कि बार्सिलोना फॉरवर्ड लियोनल मैसी ने नू कैंप में ड्रॉ रहे मुकाबले में हाफटाइम में रैफरी पर दबाव बना दिया था जिसकी वजह से मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
 
 
नू कैंप में खेले गए रोमांचक मैच में रैफरी ने कई विवादास्पद फैसले लिए और दोनों टीमें अंतत: 2-2 से ड्रॉ पर रहीं। बार्सिलोना डिफेंडर सर्जी रॉबर्टो को पहले हाफ के अंत में मार्सेलो के साथ भिड़ने के आरोप में बाहर भेज दिया गया था। इस फैसले का घरेलू टीम ने काफी विरोध किया था जबकि स्टेडियम में बैठे समर्थक भी इससे काफी नाराज हो गए थे।
 
मैच में वेल्स फॉरवर्ड गैरेथ बेल ने लीगा चैंपियन बार्सिलोना के खिलाफ बॉक्स के बाहर से बराबरी का गोल करते हुए जीत से वंचित किया। मैदान पर दोनों ही तरफ से खिलाड़ियों के बीच काफी बहस होती रही जिससे रैफरी एलेजांद्रो हर्नांडिज को मैच में 8 खिलाड़ियों को येलो कार्ड देने पड़े जिसमें रामोस और बार्सिलोना स्ट्राइकर लुईस सुआरेज भी शामिल हैं।
 
रामोस ने पत्रकारों से विवादास्पद मैच के बाद कहा कि मैसी ने टनल में ही रैफरी पर दबाव बना दिया था। मुझे नहीं पता कि वहां पर कैमरे हैं या नहीं लेकिन दूसरे हॉफ में तो रैफरी का व्यवहार बिलकुल बदला हुआ था।
 
रियाल के कप्तान ने कहा कि मैसी ने रैफरी से कुछ कहा कि लेकिन यह फुटबॉल है और यहां सबकुछ पिच पर ही होना चाहिए, वहीं सुआरेज ने अपने दर्द को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। जब कोई विपक्षी खिलाड़ी चोट से गिरता है तो आमतौर पर हम सोचते हैं कि यह गंभीर है, लेकिन सुआरेज को मैं जानता हूं।
 
रामोस ने कहा कि वे बार्सिलोना का सम्मान करते हैं लेकिन इस मैच में गेंद को किक करना जरूरी नहीं था। सुआरेज को मैच में ऑफ साइड पर भी गोल दे दिया गया जबकि मैड्रिड को आखिरी मिनटों में पेनल्टी नहीं मिली जबकि जोर्डी एल्बा के पास पर मार्सेलो ने अच्छी कोशिश की।
 
रियाल के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि हमने एक बेहतरीन मैच देखा लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि यह ड्रॉ उचित था। जो लोग स्टेडियम आए वे खुशी से वापस गए होंगे। इस मैच में काफी कुछ था। लेकिन रैफरी के लिए यह काफी मुश्किल रहा होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रहाणे कर सकते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की कप्तानी