• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jwala Gutta, Ashwini Ponappa
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , गुरुवार, 5 मार्च 2015 (22:14 IST)

ज्वाला, अश्विनी इंग्लैंड बैडमिंटन से बाहर

ज्वाला, अश्विनी इंग्लैंड बैडमिंटन से बाहर - Jwala Gutta, Ashwini Ponappa
बर्मिंघम। भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी गुरुवार ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की तियान किंग और झाओ यून्लेइ के हाथों हारकर बाहर हो गई।
 
गुट्टा और पोनप्पा को चीनी प्रतिद्वंद्वियों ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-13 से हराया। इस बीच साइना नेहवाल और एचएस प्रणय ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल के पहले दौर में जीत दर्ज की।
 
तीसरी वरीयता प्राप्त ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने इंडोनेशिया की बेलाट्रिक्स मनुपुट्टी को 21.8, 21-12 से हराया जबकि प्रणय ने फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज को 21-16, 8-21, 21-18 से मात दी। साइना का सामना अब कोरियाई क्वालीफायर किम यो मिन से होगा जबकि प्रणय इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से खेलेंगे।
 
दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी के श्रीकांत और अजय श्रीराम पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को जापान के केंटो मोमोटा ने 21-18, 12-21, 21-15 से हराया। वहीं जयराम को चीन के तियान होउवेइ के हाथों 14-21, 21-19, 14-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
 
पी कश्यप भी पहले दौर में बाहर हो गए थे, वहीं पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी ने सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के चाइ बियाओ और होंग वेइ पर जीत दर्ज की थी। (भाषा)