• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Junior Hockey World Cup, coach Harendra Singh
Written By
Last Modified: बेंगलुरू , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (18:33 IST)

जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए सही दिशा में टीम : हरेन्द्र

जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए सही दिशा में टीम : हरेन्द्र - Junior Hockey World Cup, coach Harendra Singh
बेंगलुरु। भारत की मेजबानी में 8 से 18 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कोच हरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय टीम की तैयारियों को सही दिशा में बताया है।
जूनियर पुरुष टीम के कोच हरेन्द्र ने कहा कि मेजबान टीम की तैयारियां बिलकुल सही दिशा में बढ़ रही हैं और खिलाड़ी बहुत ही फिट हैं। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में दिसंबर में 10 दिनों तक चलने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए उन्होंने कहा कि हम अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
 
पहली बार ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग (एएचएल) में खेलने के लिए टीम के पर्थ रवाना होने से पहले हरेन्द्र ने कहा कि मैंने 3 जूनियर विश्व कप टीमों को तैयार किया है और मैं कह सकता हूं कि ये खिलाड़ी सबसे फिट हैं। ये मानसिक रूप से भी बहुत मजबूत हैं तथा भारतीय टीम को एएचएल में खेलने से बहुत फायदा होगा और वह विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को भी परख सकेगी। 
 
हरेन्द्र ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया लीग में पूल बी में हैं जिसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जो बहुत ही मजबूत है। हम लीग में तस्मानिया के खिलाफ भी खेलेंगे और इन टीमों के खिलाफ खेलने से हमें पता चलेगा कि हमारी तैयारियां कितनी मजबूत हैं और हम कहां पर कमजोर हैं? (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय खिलाड़ी कभी जानबूझकर डोपिंग नहीं लेते : मंजूषा कंवर