मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jevonareva, CJmond win US Open women's doubles title
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (13:36 IST)

ज्वोनारेवा, सीजेमंड ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता

ज्वोनारेवा, सीजेमंड ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता - Jevonareva, CJmond win US Open women's doubles title
न्यूयॉर्क। रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है। कोरोनावायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6.4, 6.4 से हराया।

दोनों को जीत के तौर पर 4 लाख डॉलर मिले। दोनों ने टूर्नामेंट से ठीक पहले ही साथ खेलने का फैसला लिया था और उन्हें कोई वरीयता भी नहीं मिली थी। 
 
36 वर्ष की ज्वोनारेवा इससे पहले 2006 में नताली डेची के साथ भी अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत चुकी है जबकि 2010 में वह एकल में उपविजेता रही थी।
ये भी पढ़ें
IPL-13 : आईपीएल के लिए UAE पहुंचे किरोन पोलार्ड