रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IOC, Russia
Written By
Last Updated :प्योंगचांग , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (12:15 IST)

आईओसी ने रूस पर डोपिंग प्रतिबंध बरकरार रखा

आईओसी ने रूस पर डोपिंग प्रतिबंध बरकरार रखा - IOC, Russia
प्योंगचांग। रूस के खिलाड़ी प्योंगचांग शीतकालीन खेलों के समापन समारोह में अपने देश के ध्वज तले मार्च नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बड़े पैमाने पर डोपिंग के लिए उस पर लगा प्रतिबंध सर्वसम्मति से बरकरार रखा है।
 
 
लेकिन आईओसी ने कहा कि अगर खेलों से जुड़ा कोई और पॉजीटिव ड्रग नतीजा नहीं आता है तो बाद में यह निलंबन हटाया जा सकता है। प्योंगचांग खेलों में अब तक रूस के 2 खिलाड़ी डोपिंग के लिए पॉजीटिव पाए जा चुके हैं।
 
रूस को बड़े पैमाने पर ड्रग्स से जुड़ी धोखाधड़ी के कारण दिसंबर में 2018 ओलंपिक में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किया गया था लेकिन 'पाक साफ' माने गए 168 खिलाड़ियों को तटस्थ के रूप में प्योंगचांग में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुआरेज की हैट्रिक, बार्सिलोना ने ला लीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई