• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. International football federation, Goa
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (19:29 IST)

गोवा को भी मिली 'फीफा' से हरी झंडी

गोवा को भी मिली 'फीफा' से हरी झंडी - International football federation, Goa
फार्तोदा। कोच्चि और नवी मुंबई के बाद अब गोवा को भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा)  से अगले वर्ष अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप मैचों के आयोजन के लिए हरी झंडी मिल गई है।
 
भारत दौरे पर आए फीफा के 13 सदस्यीय दल ने स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के  साथ शनिवार को गोवा का दौरान किया और विश्व कप के लिए तैयारियों का जायजा लेने के  बाद मैचों के यहां आयोजन को अपनी स्वीकृति दे दी। 
 
दौरे के बाद फीफा और एलओसी अधिकारियों ने गोवा के स्टेडियमों और ट्रेनिंग सेंटरों में हुए  काम पर संतोष जताया। गोवा तीसरा शहर है जिसे फीफा से हरी झंडी मिली है। इससे पहले  केरल के कोच्चि और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को फीफा ने अंडर-17 टूर्नामेंट के मैचों की  मेजबानी के लिए चुना है।
 
टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि गोवा में एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप आयोजित  हुई थी और यहां इसके अनुसार आधारभूत ढांचा तैयार किया गया। इससे हमें गोवा को चुनने  में मदद मिली। अब वक्त आ गया है, जब विश्व कप के लिहाज से तैयारियों पर पूरा ध्यान  केंद्रित किया जाए।
 
इस मौके पर यहां गोवा के खेलमंत्री रमेश तवादकर, अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष  जॉय भट्टाचार्य और प्रोजेक्ट निदेशक ट्रेसी लू मौजूद थे। लू ने तैयारियों की समीक्षा के बाद कहा  कि हमने आखिरी बार फरवरी में इस जगह का दौरा किया था और हम यहां पिछले 6 महीने  में किए गए काम से संतुष्ट हैं। यह जगह मेजबानी के लिए चुने जाने की हकदार है। फीफा का  दल अब नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का दौरा करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पहले से ज्यादा दबाव महसूस कर रही हूं : एंजेलिक केर्बर