• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Women's Hockey Team, Women's Hockey World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जुलाई 2018 (16:34 IST)

हॉकी विश्व कप में आयरलैंड पर जीत के लिए उतरेगी महिला हॉकी टीम

हॉकी विश्व कप में आयरलैंड पर जीत के लिए उतरेगी महिला हॉकी टीम - Indian Women's Hockey Team, Women's Hockey World Cup
लंदन। महिला हॉकी विश्व कप में संतोषजनक शुरुआत के बाद रानी की कप्तानी वाली भारतीय टीम गुरुवार को अपने पूल 'बी' मैच के दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरने के लिए उतरेगी। भारतीय महिलाओं ने लंदन में चल रहे विश्व कप में विश्व की दूसरे नंबर की टीम और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ खेला था।


भारत गुरुवार को ली वैली हॉकी एंड टेनिस स्टेडियम में अब दूसरे मैच में आयरलैंड को पराजित करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने ओपनिंग मैच में बड़ी टीम के खिलाफ हार टालते हुए ड्रॉ से आत्मविश्वास हासिल किया है और अब ओलंपिक चैंपियन आयरलैंड के खिलाफ भी उसे इसी लय के साथ खेलना होगा।

हालांकि उसके लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है जिससे पहले उसे अपनी गलतियों को सुधारना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच में 25वें मिनट में नेहा गोयल के गोल से भारत ने 1-0 की शुरुआती बढ़त लेकर स्थिति मजबूत कर ली थी लेकिन इस मैच में पेनल्टी कॉर्नर का बचाव और उसकी डिफेंस में कमजोरी के कारण विपक्षी टीम ने 54वें मिनट में लिली ओस्ले के गोल से मैच को ड्रॉ करा दिया। भारत के लिए संतोषजनक यह रहा कि उसने दूसरी रैंक टीम के खिलाफ अपनी ओपनिंग मैच में हार को टाल दिया और अंक साझा किए।

भारतीय कप्तान रानी ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछला मैच कमाल का था, हमारे लिए यह अच्छी शुरुआत रही। हमने इस ड्रॉ से भी काफी सकारात्मकता हासिल की है और आगे के मैचों में हमें इससे मदद मिलेगी। मुझे नहीं लगता कि हमने अपने प्रदर्शन से हैरान किया, क्योंकि हमने पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।

रानी ने साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पूर्व अपनी गलतियों पर गौर करने के लिए पिछले मैच के वीडियो देखे हैं और वे दूसरे मैच के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। हमारे सपोर्ट स्टाफ सहित पूरी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद एकसाथ बैठकर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की थी, हमने जो गोल खाया उसके बारे में भी बात की कि कैसे हम उससे बच सकते थे। हमारी टीम को इस बात का अहसास है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी लेकिन हमारी कोशिश है कि मैच-दर-मैच अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं।

भारतीय टीम ने जहां पहला मैच ड्रॉ खेला है, तो विश्व की 16वें नंबर की टीम आयरलैंड ने पहले मैच में अपने से उच्च वरीय 7वीं रैंकिंग की अमेरिकी टीम पर 3-1 से जीत दर्ज की है। आयरलैंड की टीम फिलहाल अपने पूल 'बी' में शीर्ष पर है और भारत के खिलाफ भी वह इसी लय को दोहराने का प्रयास करेगी।

अनुभवी स्ट्राइकर रानी ने आयरलैंड की चुनौती को लेकर कहा कि हां, हमने आयरलैंड और अमेरिका के मैच को भी देखा है और आयरिश टीम ने बहुत अच्छी शुरुआत की है। वह एक मजबूत विपक्षी टीम है और जितना भी समय मैच से पूर्व हमारे पास शेष था, उसे हमने अभ्यास में लगाया है। हमने गोल करने के विभिन्न तरीके प्रयोग किए हैं। हमें आयरलैंड के खिलाफ दबाव बनाकर खेलना होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूथ टेस्ट में इस भारतीय क्रिकेटर ने कमाया नाम