• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Grigor Dimitrov, Australia Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (17:22 IST)

ग्रिगोर दिमित्रोव उलटफेर का शिकार होकर 'ऑस्ट्रेलिया ओपन' से बाहर

ग्रिगोर दिमित्रोव उलटफेर का शिकार होकर 'ऑस्ट्रेलिया ओपन' से बाहर - Grigor Dimitrov, Australia Open Tennis Tournament
मेलबर्न। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज ग्रिगोर दिमित्रोव को मंगलवार को यहां गैरवरीय इंग्लैंड के काइल एडमंड ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
 
 
विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर काबिज एडमंड ने दिमित्रोव को दो घंटे 49 मिनट चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 
 
इस जीत के साथ ही एडमंड ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे वाले छठे ब्रिटिश खिलाड़ी बन गए। अंतिम चार में उन्हें 16 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल और मारिन सिलिच के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा। 
 
टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिकी ओपन के उपविजेता केविन एंडरसन को हराने वाले एडमंड ने दिमित्रोव की सर्विस को पांच बार तोड़ने के साथ 46 विनर्स लगाए, लेकिन उन्होंने 48 सहज गल्तियां भी कीं। 
 
जीत के बाद एडमंड ने कहा, मेरे लिए यह अद्भुत है, ऐसे नतीजे से काफी खुश हूं। आप भावनात्मक रूप इतना जुड़ जाते हैं कि इसका ठीक से लुत्फ नहीं उठा पाते हैं। राड लावेर एरेना में यह मेरा पहला मैच था और यह काफी खास है। 
 
दिमित्रोव पिछले साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नडाल से हार गए थे। रैंकिंग में तीसरे स्थान पर होने के बाद भी वह किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके।
 
उन्होंने कहा, खुद की निराशा को छुपाना मुश्किल है। मैं ऐसा ही सोच रहा हूं। इससे काफी दुख हुआ और होना भी चाहिए। दो दिन तक आराम करने के बाद मैं इस दौर के बारे में सोचूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्‍ट्रेलिया ओपन : नडाल ने मैच छोड़ा, सिलिच सेमीफाइनल में