मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Delhi Olympics, Olympic Games, Capital, Sports Venue
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (19:07 IST)

दिल्ली ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे 15000 खिलाड़ी

दिल्ली ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे 15000 खिलाड़ी - Delhi Olympics, Olympic Games, Capital, Sports Venue
नई दिल्ली। दिल्ली ओलंपिक खेलों का आयोजन राजधानी के 30 खेल स्थलों पर 10 अक्टूबर से किया जाएगा जिसमें रिकार्ड 15000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह दिल्ली ओलंपिक खेलों का दूसरा संस्करण है।


पहला संस्करण 2015 में आयोजित हुआ था जिसमें 12000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लेकिन इस बार 15000 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं और इन खेलों में 3000 पदक दांव पर होंगे। 
 
वत्स ने बताया कि इस बार 30 स्थलों पर 41 खेलों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन समारोह होगा और समापन समारोह भी इसी स्टेडियम में होगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीक तथा पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के उद्घाटन समारोह में आने की उम्मीद है। 
 
उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।

इन खेलों का जिन स्टेडियमों में आयोजन होगा उनमें छत्रसाल स्टेडियम, राजीव गांधी स्टेडियम बवाना, त्यागराज स्टेडियम, आईजी स्टेडियम का साइक्लिंग वेलोड्रोम और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम प्रमुख हैं। 
 
प्रदीप वत्स को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर दिल्ली ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष सागर धवन, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कुलदीप वत्स ने बताया कि इन खेलों के आयोजन का इंतजाम उन्होंने निजी प्रायोजकों के दम पर किया गया है क्योंकि उन्हें दिल्ली सरकार से कोई मदद नहीं मिली है। इन प्रायोजकों में ग्लोबल प्लाई और धवन ज्वेलर्स शामिल हैं जबकि प्रदीप वत्स ने भी इन खेलों के आयोजन में अपना भरपूर योगदान दिया है।