पाकिस्तान की डेविस कप टीम में कनाडाई खिलाड़ी
कराची। पाकिस्तान टेनिस संघ (पीटीएफ) न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप के एशिया ओसनिया जोन ग्रुप ए के मुकाबले के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में कनाडाई खिलाड़ी को शामिल करने पर घिर गया है।
क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे डेविस कप मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टेनिस संघ ने राष्ट्रीय टीम में बतौर चौथे खिलाड़ी के रूप में कनाडाई खिलाड़ी को शामिल किया है जिसे लेकर अब वह घिर गया है। वहीं पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से 0-3 से पिछड़ गई है और वह वापस से एशिया ओसनिया जोन ग्रुप दो में रेलीगेट हो गई है।
पाकिस्तानी टीम को हार से अधिक टीम में कनाडाई खिलाड़ी को शामिल करने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। पाकिस्तान के सबसे अनुभवी और शीर्ष खिलाड़ी एसाल उल हक कुरैशी के डेविस कप का बहिष्कार करने के बाद पीटीएफ ने असाद नवाजिश को डेविस कप टीम में शामिल किया था। संघ ने दलील दी है कि यदि वह तीन सदस्यीय टीम को उतारते तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ अयोग्य करार कर सकता था।
वैसे मुकाबले में पीटीएफ को उस समय और भी फजीहत झेलनी पड़ी जब रेफरी ने नवाजिश को उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट के रद्द होने की दलील देते हुए मैच में खेलने की अनुमति ही नहीं दी। पीटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, रेफरी ने जब नवाजिश के पाकिस्तानी पासपोर्ट की कॉपी मांगी तो वह कई वर्ष पहले ही रद्द हो चुका था और नवाजिश कनाडाई पासपोर्ट के साथ न्यूजीलैंड पहुंचे थे।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुशाफ जिया ने पाकिस्तानी टेनिस संघ के लिए इस पूरे घटनाक्रम को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि नवाजिश ने डेविस कप टीम में शामिल होने से पहले अपना पाकिस्तानी पासपोर्ट तक पुन: जारी नहीं करवाया और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतार दिया गया। (वार्ता)