गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. जर्मनी का फुटबॉल क्लब करेगा 20,000 प्रशंसकों की मुफ्त Covid 19 जांच
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (15:41 IST)

जर्मनी का फुटबॉल क्लब करेगा 20,000 प्रशंसकों की मुफ्त Covid 19 जांच

Football Club | जर्मनी का फुटबॉल क्लब करेगा 20,000 प्रशंसकों की मुफ्त Covid 19 जांच
बर्लिन। जर्मनी का फुटबॉल क्लब यूनियन बर्लिन सितंबर में दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में मैच कराना चाहता है और इसी के अंतर्गत वह 20,000 से ज्यादा प्रशंसकों की मुफ्त कोरोना जांच की पेशकश कर रहा है।
 
यूनियन बर्लिन ने शुक्रवार रात को कहा कि यह बुंदेसलीगा क्लब प्रत्येक मैच से पहले 22,012 प्रशंसकों (स्टेडियम की आधिकारिक क्षमता) और क्लब के स्टाफ के परीक्षण की पेशकश करेगा। क्लब ने कहा कि मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का वायरस के लिए परीक्षण निगेटिव आना चाहिए और टिकट के साथ जांच के नतीजे को भी साथ लाना होगा।
क्लब नए सत्र के घरेलू लीग के पहले मैच के लिए समय पर इस योजना को लागू करना चाहता है। अन्य क्लबों ने सामाजिक दूरी से सीट पर बैठने का प्रयोग किया है लेकिन यूनियन के क्लब में छत भी हैं, जहां दर्शकों को एकसाथ बैठना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रहाणे बोले, मेरी अंतरआत्मा की आवाज है कि मैं एकदिवसीय में करूंगा वापसी