शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boston Marathon canceled for the first time in 124 years due to Corona virus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (13:48 IST)

कोरोना वायरस के कारण 124 वर्षों में पहली बार रद्द की गई बोस्टन मैराथन

कोरोना वायरस के कारण 124 वर्षों में पहली बार रद्द की गई बोस्टन मैराथन - Boston Marathon canceled for the first time in 124 years due to Corona virus
न्यूयार्क। कोरोना वायरस के कारण बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। 
 
वाल्श ने कहा, ‘बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाए बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाए रखने का कोई तरीका नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढ़ना और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा।’ 
 
बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना टी20 विश्व कप का भाग्य अनिश्चित