मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Open : बोपन्ना व शापोवालोव की जोड़ी यूएस ओपन से बाहर
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (11:51 IST)

US Open में भारतीय चुनौती समाप्त, बोपन्ना व शापोवालोव की जोड़ी हारकर बाहर

Rohan Bopanna | US Open : बोपन्ना व शापोवालोव की जोड़ी यूएस ओपन से बाहर
न्यूयॉर्क। रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। बोपन्ना और शापोवालोव को नीदरलैंड्स के जीन जुलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से 5-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 1 घंटे 26 मिनट तक चला।
 
बोपन्ना और शापोवालोव ने प्रत्येक सेट में 1 बार अपनी सर्विस गंवाई। उन्हें केवल दूसरे सेट में 1 बार ब्रेक प्वॉइंट का अवसर मिला था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। यह बोपन्ना का 2018 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिविज शरण (युगल) और सुमित नागल (एकल) पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
US Open Tennis Tournament : सेरेना ने संघर्ष कर जीत हासिल की, सोफिया का सफर समाप्त