• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games
Written By
Last Modified: इंचियोन , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (11:55 IST)

टेबल टेनिस में भारतीयों को मिश्रित सफलता

टेबल टेनिस में भारतीयों को मिश्रित सफलता - asian games
इंचियोन। अनुभवी अचंता शरत कमल और सौम्यजीत घोष ने एशियाई खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल में मंगलवार को यहां अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि एंथनी अमलराज और मधुरिका पाटकर की हार से मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
 
शरत कमल और अमलराज की जोड़ी ने पुरुष युगल में पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके नेपाल के पुरूषोतम बाजराचार्य और अमरलाल मल्ला की उलटफेर करने की उम्मीदों पर पानी फेरा। भारतीय जोड़ी ने 22 मिनट तक चला यह मैच 6-11, 11-5, 11-8, 12-10 से जीता।
 
शरत कमल और अमलराज का अगला मुकाबला कोकि निवा और केंटा मात्सुदाइरा की जापानी जोड़ी से होगा। इससे पहले सौम्यजीत घोष और हरमीत देसाई की भारतीय जोड़ी ने यमन के ओमार अहमद अली और मोहम्मद अब्दुल्लामिद फहद गुबरान को केवल 15 मिनट में 12-10, 11-5, 11-6 से हराया।
 
उन्हें हालांकि अगले दौर में चीन के झून झिन और झेनडोंग फैन की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मिश्रित युगल में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी।
 
अमलराज और मधुरिका की जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल क मैच में सीया किशिकावा और आई फुकुहारा की जापानी जोड़ी से पहला गेम जीतने के बावजूद 5-11, 13-11, 8-11, 4-11 से हार गई। (भाषा)