• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games
Written By
Last Modified: इंचियोन , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (19:53 IST)

बजरंग और टेनिस खिलाड़ियों को रजत

बजरंग और टेनिस खिलाड़ियों को रजत - Asian Games
इंचियोन। पहलवान बजरंग और सनम सिंह तथा साकेत माइनेनी की पुरुष टेनिस युगल जोड़ी ने सोमवार को यहां रजत पदक जीते लेकिन भारत एशियाई खेलों की पदक तालिका में एक स्थान फिसलकर 10वें स्थान पर आ गया।
बजरंग और टेनिस के रजत पदक के अलावा ओपी जैशा ने महिला 1500 मीटर दौड़ जबकि पहलवान नरसिंह पंचम यादव (74 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। बजरंग (61 किग्रा) सोमवार के हीरो रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें ईरान के मसूद महमूद के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
 
पहलवानों ने भारत के लिए पदकों की संख्या में इजाफा किया, जब नरसिंह यादव भी पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। भारत ने सोमवार को अब तक 4 पदक जीते हैं और वह 4 स्वर्ण, 7 रजत और 28 कांस्य पदक सहित कुल 39 पदक के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है। चीन ने कुल 231 पदक के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा है जिसमें 110 स्वर्ण, 69 रजत और 52 कांस्य पदक शामिल है। मेजबान दक्षिण कोरिया कुल 144 पदक के साथ दूसरे जबकि जापान 131 पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।
 
बजरंग और नरसिंह ने फ्रीस्टाइल में भारत के अभियान का शानदार अंत किया जिसमें देश ने 5 पदक जीते। बजरंग को फाइनल में मसूद के के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। नरसिंह ने कांस्य पदक के मुकाबले में जापान के दाइसुके शिमादा को 3-1 से शिकस्त दी। इससे पहले पवन कुमार 86 किग्रा वजन वर्ग में रेपेशेज मुकाबले में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
 
टेनिस खिलाड़ियों ने सोमवार को भारत को रजत पदक दिलाया। भारत के सनम और साकेत कोरिया के योंगकियू लिम और कियून चुंग से सीधे सेटों में फाइनल हार गए। 5वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 1 घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में 8वीं वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी ने 7-5, 7-6 से हराया।
 
भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए थाईलैंड को 66-27 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब तक पांचों विश्व कप जीत चुकी भारतीय पुरुष टीम ने ब्रेक तक 29-15 से बढ़त बना ली थी जबकि दूसरे हाफ में 37-12 से बत लेकर मुकाबला जीत लिया।
 
महिला टीम मंगलवार को दूसरे और आखिरी पूल मुकाबले में कोरिया से खेलेगी। उसने पहले मैच में रविवार को बांग्लादेश को हराया था। टेबल टेनिस में भारत के अचंता शरत कमल और पौलुमी घटक मिश्रित युगल में हारकर बाहर हो गए, वहीं महिला युगल टीम ने अंतिम 32 के मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया।
 
स्टार खिलाड़ी शरत कमल और पौलुमी को थाइलैंड के पेडासाक तंविरियावेचाकुल और सुथासिनिन सावेताबुत ने 11-6, 11-9, 16-14 से हराया। पौलुमी और अंकिता दास ने पाकिस्तान की शबनम बिलाल और राहिला काशिफ को 11-5, 11-1, 11-7 से शिकस्त दी। भारत के अमलराज एंथोनी और मधुरिका पाटकर ने मंगोलिया के मुंख ओर्गिल बतबाएर और एंकिजिन बरखास को 12-10, 11-3, 11-6 से हराया।
 
महिला एकल में अंकिता ने कुवैत की मेन्वाह अलशामारी को 11-4, 11-9, 11-3, 11-9 से मात दी। वहीं नेहा अग्रवाल और मधुरिका ने युगल मुकाबले में मालदीव की ऐशाथ निसा और अमिनाथ शिउरा शरीफ को 11-3, 11-6, 11-2 से हराया।
 
सेपकटकरा में भारत को मिश्रित सफलता मिला। भारत की पुरुष रेगु टीम ने लीग चरण के दोनों मैच जीतकर अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन महिला टीम को शुरू में ही हार का सामना करना पड़ा।
 
पुरुष टीम ने ग्रुप बी के अपने पहले मैच में ब्रूनेई को केवल 38 मिनट में 21-12, 21-15 से शिकस्त दी। उसे दिन का अपना दूसरा मैच नेपाल से खेलना था लेकिन वह मैदान पर नहीं उतरी और इस तरह से भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। 
 
महिला टीम को हालांकि ग्रुप ए में अपने पहले मैच में खिताब के प्रबल दावेदार इंडोनेशिया से 12-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम मंगलवार को अपना दूसरा मैच लाओस से खेलेगी।
 
केनोइंग और कयाकिंग स्पर्धा में भारतीयों ने निराश किया। कई वर्गों के फाइनल्स में पहुंचने के बावजूद टीम एक भी पदक नहीं जीत सकी। सेमीफाइनल में रविवार को शीर्ष पर रहे गौरव तोमर केनोइ पुरुष एकल (सीवन) फाइनल ए में 1000 मीटर की दूरी 4:17:389 मिनट में तय करके सातवें स्थान पर रहे।
 
अलबर्ट राज सेल्वराज ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और कयाक पुरुष एकल केवन फाइनल ए में 1000 मीटर का फासला 3:59:933 मिनट में तय करके आठवें स्थान पर रहे।
 
अजित कुमार शा और राजू रावत 4:00:800 मिनट का समय निकालकर केनोइ युगल सीटू पुरुष फाइनल ए में पांचवें स्थान पर रहे, वहीं रागिना किरो, बीजू अनुषा, सोनिया देवी और ननाओ देवी कयाक चार केफोर 500 मीटर महिला फाइनल ए में 1:52:022 मिनट का समय निकालकर सातवें स्थान पर रहीं।
 
वहीं अजित सिंह, सन्नी कुमार, रमेश गोली और चिंगचिंग सिंह की पुरुष टीम कयाक चार केफोर 1000 मीटर पुरुष फाइनल ए में 3:15:291 मिनट का समय निकालकर आठवें स्थान पर रहे।
 
कयाक युगल केटू 500 मीटर फाइनल ए में रागिना किरो और ननाओ देवी 1:55:351 मिनट का समय निकालकर सबसे नीचे रही, वहीं जेम्सबाय सिंह ओइनम भी आखिरी स्थान पर रहे। (भाषा)