शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajay Singh
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 25 सितम्बर 2016 (16:04 IST)

बीएफआई अध्यक्ष बने अजय सिंह, जय कोवली सचिव

बीएफआई अध्यक्ष बने अजय सिंह, जय कोवली सचिव - Ajay Singh
मुंबई। भारतीय मुक्केबाजी में पिछले 4 साल से चल रही उथल-पुथल रविवार को तब समाप्त हो गई, जब भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अपने पदाधिकारी चुने जिसमें व्यवसायी अजय सिंह ने भारी मतों से अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। 

 
स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह को 49 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दिल्ली के रोहित जैनेन्द्र जैन को केवल 15 मत ही हासिल हुए। मतदान अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ (एआईबीए) और खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षकों की देखरेख में हुए। एआईबीए का प्रतिनिधित्व उसके ओसियाना क्षेत्र के उपाध्यक्ष एडगर टैनर कर रहे थे तो मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण की सुष्मिता ज्योत्सी को अपना पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था।
 
उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे 51 वर्षीय अजय सिंह मशहूर व्यवसायी हैं जिन्होंने 2005 में स्पाइसजेट की स्थापना की थी। उन्होंने बीच में उसके शेयर बेच दिए थे लेकिन पिछले साल जब कंपनी खराब स्थिति में थी तब उन्होंने फिर से इसके शेयर खरीदकर उसे बेहतर स्थिति में ला दिया था। 
 
अजय उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ में उपाध्यक्ष भी हैं। अजय आखिरी क्षणों में अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल हुए और सूत्रों के अनुसार उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का समर्थन हासिल था। 
 
महाराष्ट्र के जय कोवली को महासचिव चुना गया। उन्हें 48 मत जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गोवा के लेनी डिगामा को 12 मत मिले। सचिव पद की दौड़ में शामिल तीसरे उम्मीदवार हरियाणा के राकेश ठाकरान को केवल 4 मत ही हासिल हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आर. अश्विन ने 37वें मैच में 200 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया