Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
बुधवार, 1 जुलाई 2009 (00:15 IST)
टाटा ओपन में चोटी के खिलाड़ी
राष्ट्रीय चैंपियन अरविंद भट्ट सहित चोटी के कई खिलाड़ी बुधवार से यहाँ शुरू हो रहे दूसरे टाटा ओपन अखिल भारतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन चेतन आनंद को पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। उनके बाद भट्ट, पी. कश्यप और आनंद पवार का नंबर आता है जबकि महिलाओं में अदिति मुतादकर को नंबर एक और राष्ट्रीय चैंपियन सयाली गोखले को दूसरी वरीयता दी गई है।
इस पाँच दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन प्रकाश पादुकोण की अकादमी कर रही है। अपने जमाने के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा इंदौर के नेशनल्स के बाद खिलाड़ियों के लिए यह प्रमुख टूर्नामेंट है। साइना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा को छोड़कर सभी चोटी के खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुल पुरस्कार राशि पाँच लाख रुपए है, जिसमें पुरुष एकल विजेता को 75 हजार रुपए मिलेंगे।