Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
रविवार, 14 जून 2009 (22:24 IST)
ओमप्रकाश ने काँस्य पदक जीता
भारत के प्रतिभाशाली शॉट पुट खिलाड़ी ओमप्रकाश ने 19.89 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस्तांबुल में यूरोपीय एथलेटिक्स क्लासिक स्पर्धा का काँस्य पदक जीता।
इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 19.74 मीटर के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया, जो उन्होंने कोच्चि में तीन मई को इंडियन ग्राँ.प्री. के पहले चरण में बनाया था।
ओमप्रकाश ने चौथे प्रयास में यह दूरी तय की हालाँकि वह बर्लिन में 15 से 23 अगस्त तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के 19.90 मीटर के बी स्टैंडर्ड क्वालीफाइंग स्तर से एक सेंटीमीटर से चूक गये। उन्हें अपने इस प्रयास के लिए 1000 डॉलर मिले। बोसनिया हर्जेगोविना के हमजा एलिक ने 20.30 मीटर के साथ सोने का तमगा जीता।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की विज्ञप्ति के मुताबिक महिलाओं की चक्का फेंक स्पर्धा में भारत की कृष्णा पूनिया 53.19 मीटर के साथ चवें स्थान पर रही।