• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मैक्सवेल के तूफान में उड़े सुपरकिंग्स

मैक्सवेल के तूफान में उड़े सुपरकिंग्स -
अबूधाबी। ग्लेन मैक्सवेल पांच रन से शतक से चूक गए लेकिन 95 रन की उनके टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां खराब शुरुआत से उबरते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया।
FC

मैक्सवेल ने सिर्फ 43 गेंद में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 रन बनाने के अलावा डेविड मिलर (37 गेंद में नाबाद 54, तीन चौके और तीन छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिए 10.3 ओवर में 115 रन जोड़े जिससे टीम 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही।

इससे पहले सुपरकिंग्स ने अपने सौवें आईपीएल मैच में मैकुलम (67) और स्मिथ (66) के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 123 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 205 रन बनाए। मैकुलम ने 45 गेंद में चार चौके और पांच छक्के मारे जबकि स्मिथ ने 43 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने चौथे ओवर में 38 रन के स्कोर तक ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग (19) और चेतेश्वर पुजारा (13) के विकेट गंवा दिए। सहवाग को आशीष नेहरा ने बोल्ड किया जबकि रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पुजारा पगबाधा आउट हुए।

अश्विन ने अक्षत पटेल (2) को भी पगबाधा आउट करके पंजाब की टीम को तीसरा झटका दिया। मैक्सवेल और मिलर ने इसके बाद पारी को संभाला। मैक्सवेल शुरू से ही लय में दिखे। उन्होंने मोहित शर्मा के ओवर में तीन चौके जड़ने के बाद अश्विन पर भी लगातार दो चौके मारे। मिलर ने पवन नेगी पर पारी का पहला छक्का जड़ा।

मैक्सवेल को हालांकि 37 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला जब बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन पर नेहरा ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया। मैक्सवेल ने जडेजा पर ही चौके के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 13वें ओवर में नेगी पर तीन चौके और एक छक्के सहित 22 रन जोड़े।

ड्वेन स्मिथ के अगले ओवर में 77 रन के स्कोर पर मैक्सवेल को एक और जीवनदान मिला। इस बार कैच स्थानापन्न खिलाड़ी सैमुअल बद्री ने छोड़ा। मैक्सवेल ने इसके बाद स्मिथ की लगातार गेंदों पर छक्का और फिर चौका मारा लेकिन इसी गेंदबाज की सीधी गेंद को चूककर 95 रनों पर बोल्ड हो गए।

मैक्सवेल के आउट होने के बाद पंजाब की टीम को जीत के लिए चार ओवर में 34 रन की दरकार थी और मिलर ने कप्तान जार्ज बैली (नाबाद 17) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मिलर ने इस बीच जडेजा पर लगातार दो छक्कों और फिर दो रन के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। बैली ने मोहित शर्मा पर लगातार चौके जड़कर टीम को जीत दिलाई।
FILE

इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम की ओर से पहली बार खेल रही मैकुलम और स्मिथ की जोड़ी ने 12.4 ओवर में 123 रन जोड़कर उसे तूफानी शुरूआत दिलाई।

मैकुलम और स्मिथ ने पावरप्ले के छह ओवर में 70 रन जोड़े जो आईपीएल में टीम की ओर से नया रिकॉर्ड है। मैकुलम ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और मिशेल जॉनसन पर दो जबकि परविंदर अवाना पर एक छक्का जड़ा।

मैकुलम 22 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब अवाना की गेंद पर मिड आन पर पंजाब के कप्तान जार्ज बैली ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। उन्होंने इस गेंद पर दो रन लिए और टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रिषि धवन पर छक्का और फिर चौका जड़कर 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। (भाषा)