• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 15 अप्रैल 2014 (20:48 IST)

आईसीसी से भारत को मिले 265000 डॉलर

आईसीसी से भारत को मिले 265000 डॉलर -
FC
दुबई। भारत को एक अप्रैल की कट आफ तारीख पर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहने के लिए आज 265000 डॉलर का चैक मिला जबकि पहले स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को 475000 डॉलर मिले।

दक्षिण अफ्रीका नंबर एक टीम रही जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 370000 डॉलर मिले। चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड की टीम को 160000 डॉलर मिले।

दक्षिण अफ्रीका अगस्त 2012 से दुनिया की नंबर एक टीम है और ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह चौथी टीम है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष हारुन लोर्गट को चैक सौंपा। इसके साथ ही आईसीसी गदा भी दक्षिण अफ्रीका के पास बरकरार रही, जो दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को दी जाती है।

रिचर्डसन ने इस उपलब्धि के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ भी की। रिचर्डसन ने कहा, ‘मैं अपने शीर्ष प्रारूप में लगातार दूसरे साल रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बधाई देता हूं।’ (भाषा)