रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 78 points in early trade
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (12:08 IST)

विदेशी कोषों के प्रवाह से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 78 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा मजबूत

विदेशी कोषों के प्रवाह से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 78 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा मजबूत - Sensex rises 78 points in early trade
Mumbai stock market: विदेशी कोषों के प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में लिवाली से गुरुवार को मुंबई शेयर बाजार (Mumbai stock market) मजबूती के रुख के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 77.64 अंक की बढ़त के साथ 61,270.94 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 27.7 अंक की बढ़त से 18,117.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में थे, वहीं पॉवरग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पवार ने की अपनी किताब में अपने वाहन चालक की प्रशंसा, कहा- कभी कोई दुर्घटना नहीं की और पूरी जिम्मेदारी निभाई