मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex falls 140 points on mixed trend of global markets
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 नवंबर 2022 (11:44 IST)

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख से सेंसेक्स 140 अंक गिरा, निफ्टी भी आया नीचे

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख से सेंसेक्स 140 अंक गिरा, निफ्टी भी आया नीचे - Sensex falls 140 points on mixed trend of global markets
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयरों बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी तेजी बुधवार को थम गई और सेंसेक्स 140 अंक गिर गया। सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और बाद में 140.5 अंक गिरकर 60,980.85 पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36 अंक गिरकर 18,109.40 पर आ गया।
 
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, टाइटन, मारुति, इंफोसिस, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि जापान का निक्की गिरावट में था। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.26 प्रतिशत बढ़कर 95.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को 2,609.94 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रुपए में आई फिर गिरावट, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे फिसलकर 82.71 रुपए हुआ