शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
Written By DW
Last Updated : रविवार, 27 जुलाई 2014 (00:31 IST)

समलैंगिकों में बढ़ता एड्स

समलैंगिकों में बढ़ता एड्स -
FILE
अमेरिका में पिछले दस साल में एचआईवी की कुल दर में जहां एक तरफ कमी आई है वहीं समलैंगिक पुरुषों में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर 13 से 23 साल के पुरुषों में 132.5 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है।

यह रिपोर्ट साइंस की अमेरिकन मेडिकल असोसिएशन पत्रिका में छपी है। चिंता की बात ये है कि युवा ही नहीं, 45 साल और उससे ज्यादा आयु के समलैंगिक पुरुषों में एचआईवी के मामले बढ़े हैं। महिलाओं और इंजेक्शन द्वारा नशा करने वाले समूहों में एचआईवी के मामले कम हुए हैं।

शोध में जो खास बात सामने आई वह यह कि समलैंगिक पुरुषों में एचआईवी की दर कुल मिलाकर उतनी ही रही। लेकिन जब उन्हें आयु वर्ग के आधार पर बांटा गया तो यह साफ हो गया कि युवाओं में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी पाया कि 35 से 44 साल के पुरुषों में एचआईवी के मामले काफी कम हुए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'उन पुरुषों में जो अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध स्थापित करते हैं, असुरक्षित तौर तरीके एचआईवी संक्रमण को आगे और बढ़ा सकते हैं।' रिसर्चरों ने यह भी पाया कि शोध में शामिल किए गए सालों में एचआईवी की टेस्टिंग बढ़ी है।

2002 से 2011 के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में एचआईवी के कुल मामलों की दर में 33 फीसदी की कमी पाई गई। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र में एचआईवी/एड्स विभाग की एना सैचर जॉनसन ने इस रिसर्च की अध्यक्षता की। रिसर्चरों ने ये आंकड़े राष्ट्रीय एचआईवी निगरानी तंत्र सीडीसी से लिए। यहां सभी 50 राज्यों में होने वाले एचआईवी के मामले दर्ज हैं।

इस दौरान 2002 से 2011 तक अमेरिका में एचआईवी के 493,372 मामले दर्ज हुए। रिपोर्ट के मुताबिक जहां 2002 में एचआईवी के नए मामलों की दर 100,000 में से 24.1 प्रतिशत थी वहीं 2011 में यह 16.1 प्रतिशत पर आ गई।

- एसएफ/एएम (एएफपी)