सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, India Germany hockey tournament
Written By
Last Modified: रियो डी जेनेरियो , सोमवार, 8 अगस्त 2016 (22:41 IST)

'रियो' में जर्मनी से आखिरी सेकंड्‍स में हारा भारत

'रियो' में जर्मनी से आखिरी सेकंड्‍स में हारा भारत - Rio Olympic 2016, India Germany hockey tournament
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद भारतीय हॉकी टीम को सोमवार को गत चैंपियन जर्मनी के हाथों पूल-बी में आखिरी सेकंड्‍स में गोल खाने से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
भारतीय टीम की ओर से रुपिंदर पाल ने 23वें मिनट में एकमात्र गोल किया जबकि निकलस वेलेन ने 18वें मिनट और और क्रिस्टोफर रूह्र ने 60वें मिनट में जर्मनी के लिए गोल किए। मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा रहा तथा दोनों ही टीमों ने कमाल के अंदाज में अपने-अपने गोल का बचाव किया, लेकिन अंतिम सेकंड्‍स में क्रिस्टोफर के मैदानी गोल ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
 
जैसे ही क्रिस्टोफर का शॉट गोल में घुसा, भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों के चेहरे पर निराशा झलकने लगी। पहला क्वार्टर 0-0 से गोलरहित रहने के बाद 2012 लंदन ओलंपिक की स्वर्ण विजेता टीम जर्मनी के निकोलस ने 18वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन रुपिंदर ने 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर सटीक शॉट लगाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 
 
इसके बाद दोनों ही टीमों ने बेहतरीन अंदाज में अपने-अपने गोल का बचाव किया। पहले हाफ तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद तीसरे क्वार्टर में किसी भी टीम को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली।  
 
भारत को 40वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसे गोल में तब्दील करने में उसे सफलता नहीं मिल सकी। अंतिम मिनटों से कुछ समय पहले तक ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहेगा लेकिन क्रिस्टोफर ने 60वें मिनट में गोल कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया तथा जर्मनी ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया।  
 
यह जर्मनी की दूसरी जीत है और उसके छ: अंक हो गए हैं। उसने अपने पहले ओलंपिक मुकाबले में कनाडा को 6-2 से हराया था जबकि भारत की यह दो मुकाबलों में पहली हार है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त दी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नीता अंबानी ने 'रियो' में वितरित किए पदक