सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rain wipes out tennis, threatens Rafael Nadal's triple gold bid
Written By
Last Modified: रियो दि जिनेरियो , गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (11:23 IST)

नडाल की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी

नडाल की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी - Rain wipes out tennis, threatens Rafael Nadal's triple gold bid
रियो दि जिनेरियो। मूसलाधार बारिश के कारण रियो ओलंपिक में पूरे 25 मैचों का टेनिस कार्यक्रम धुल गया है जिससे रफेल नडाल की तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों पर तुषारापात हो सकता है।
 
रद्द हुए मैचों में से तीन नडाल के थे जो एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल खेल रहे हैं। वह रियो में तीन दिन में पांच मैच खेल चुके हैं।
 
पुरुष क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें फ्रांस के जाइल्स सिमोन से खेलना था। इसके अलावा पुरुष युगल में उन्हें मार्क लोपेज के साथ कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोस्पिसिल से खेलना था।
 
मिश्रित युगल में वह फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा के साथ चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक और लूसी हराडेका से खेलेंगे।
 
स्थगित हुए मैचों में गत चैम्पियन एंडी मरे और फेबियो फोगनिनी के बीच तीसरे दौर का मुकाबला भी था। जापान के केइ निशिकोरि को आंद्रेज मार्तिन से खेलना था। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
इस विकेट पर आसान नहीं थी बल्लेबाजी : अश्विन