• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. p v sindhu social media flow of wishes webviral
Written By

#webviral #SindhuForGold देशवासी दे रहे हैं सिंधु को शुभकामनाएं, क्या आपने दी?

#webviral #SindhuForGold देशवासी दे रहे हैं सिंधु को शुभकामनाएं, क्या आपने दी? - p v sindhu social media flow of wishes webviral
पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा पर हुई जीत के बाद, देश के लिए एक और पदक तो पक्का हो गया है लेकिन सारे देश में सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। सिंधु की जीत के बाद देशभर से उनके लिए प्यार और शुभकामना भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर हर आम और खास ने #SindhuForGold हैशटेग के साथ सिंधु की कामयाबी पर खुशी जाहिर की और उन्हें गोल्ड मैडल जीतने के लिए दिल खोलकर शुभकामनाएं प्रेषित की है।अगर आपने अब तक बधाई नहीं दी है तो जल्दी से कर दें।  आइए देखिए किन नामचीन हस्तियों ने सिंधु के लिए ट्विटर के माध्यम से शुभकामनाएं जाहिर की हैं और इस ओलंपिक में उनकी अब तक की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है।

 
नॉर्थ इस्टर्न रिजने के विकास के लिए स्टेट यूनियन मिनिस्टर डॉक्टर जितेंद्र सिंह, जो एक जाने माने लेखक भी हैं, ने अपनी ट्वीट में पी वी सिंधु और साक्षी मलिक को टैग करते हुए लिखा कि बेटियों ने हमें रास्ता दिखाया है। 


 
 
भारतीय शासन में यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर कल्चर एंड टूरिज्म, डॉक्टर महेश शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं जाहिर करते हुए लिखा कि तुम करने वाली और जीतने वाली हो। तुम पहले ही विजेता बन चुकी हो। तुम्हारे लिए ढेर सारे आशीर्वाद। 

\
 
 
अमृतसर से संसद सदस्य और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी ट्वीट में लिखा कि वह तहे दिल से अपनी शुभकामनाएं सिंधु को देते हैं। 


 
 
सोशल एक्टिविस्ट, इतिहास के जानकार और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने सिंधु के लिए ट्वीट में लिखा कि मिनिस्ट्री ऑफ स्पोर्ट्स ने सेंट्रल पार्क में एक बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया है, जहां सभी गेम का मजा ले सकते हैं और अपना सपोर्ट दिखा सकते हैं। 


 
 
जाने माने न्यूज एंकर और एडीटर सिद्धार्थ वी पाटनकर ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि वे अब सिंधु का सेमीफाइनल मैच देख रहे हैं क्योंकि पहले वे देख नहीं पाए थे। 
ये भी पढ़ें
युसरा मर्दिनी जज्बे से जीती जंग