शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गणेशोत्सव
Written By WD

पार्थिव गणेश का पूजन क्यों है शुभ

पार्थिव गणेश का पूजन क्यों है शुभ -
गणेश चतुर्थी पर पार्थिव गणेश का पूजन किया जाता है। किसी भी पवित्र स्थान की मृत्तिका यानी मिट्टी 'ॐ गं गणपतये नम:' जपते हुए खनन करें। कंकर इत्यादि निकालकर श्री गणेश की प्रतिमा मं‍त्र पढ़ते हुए बनाएं।

प्रतिमा बन जाने के बाद तांबे के पात्र में स्थापित कर लाल रंग के वस्त्र पर स्थापना करें तथा विधिवत पूजन करें। लड्डू, मोदक, दूर्वा, ईख इत्यादि का नैवेद्य लगाकर मंत्र जाप करें। संभव हो तो यथाशक्ति हवन भी करें।

गणेश अथर्वशीर्ष की विशेष महत्ता है। श्री गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा, अभिषेक इत्यादि में इसका पाठ किया जाता है। यदि उच्चारण शुद्ध कर सकें तो इसका प्रयोग अधिक लाभदायक होगा।

FILE


श्री गणेश अथर्वशीर्ष का अनुष्ठान किया जाता है। संभव हो सके तो नित्य 1-11-21 पाठ करें।

बुधवार तथा चतुर्थी के दिन निश्चित ही करें। पार्थिव गणेश सभी धातुओं और अन्य सामग्री से अधिक पवि‍त्र माने गए हैं। इनके पूजन से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है।

पार्थिव गणेश के लिए मिट्टी का पूर्णत: शुद्ध होना अति आवश्यक है। पार्थिव गणेश के पूजन से स्वयं गणेश प्रसन्न होते ही हैं बल्कि शास्त्रों में वर्णित है कि पूरा शिव परिवार इस पूजन से संतुष्ट होता है।