शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. किस लग्न में करें साधना सिद्धि

किस लग्न में करें साधना सिद्धि

जानिए किस सिद्धि के लिए कौन-सा लग्न अनुकूल

Sadhna Sidhhi | किस लग्न में करें साधना सिद्धि
साधना-सिद्धि में वार, तिथि, नक्षत्र और लग्न का बहुत महत्व है। कौन से वार, नक्षत्र एवं लग्न में साधना करें जानिए-

किस वार को साधना करें- मंगलवार एवं शनिवार को छोड़कर किसी भी दिन साधना कर सकते हैं।

नक्षत्र- साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ पुष्य नक्षत्र होता है। मंत्र साधना के लिए गुरु पुष्य एवं तंत्र साधना के लिए रवि पुष्य अत्यंत लाभ देता है।

लग्न- ज्योतिष अनुसार किसी भी साधना में लग्न का सर्वाधिक महत्व है। आध्यात्मिक साधना में तिथि, वार एवं नक्षत्र के साथ लग्न की अनुकूलता आवश्यक है।

किस सिद्धि के लिए कौन-सा लग्न अनुकूल है, जानिए-


FILE



मेष लग्न- धन-धान्य तथा समृद्धि के लिए।


FILE


वृषभ लग्न- वृषभ लग्न में साधना नहीं करना चाहिए, इस लग्न की साधना अनिष्टकारी होती है।



FILE



मिथुन लग्न- मिथुन-लग्न की साधना संतान के लिए हानिकारक है।


FILE


कर्क लग्न- इस लग्न की साधना से समस्त प्रकार से सफलता एवं सिद्धि प्राप्त होती है।


FILE


सिंह लग्न- बौद्धिक शक्ति, आत्मिक शांति के लिए इस लग्न में साधना करें।


FILE



कन्या लग्न- लक्ष्मी एवं भौतिक सुख के लिए कन्या लग्न में साधना करें।


FILE



तुला लग्न- तुला लग्न में साधना करने से समस्त सिद्धियां मिलती है।


FILE



वृश्चिक लग्न- वृश्चिक लग्न में साधना से धन एवं संपत्ति मिलती है।


FILE



धनु लग्न- इस लग्न में साधना सिद्ध‍ि करने से धन प्राप्ति तो होती है परन्तु मान-प्रतिष्ठा कम हो सकती है।


FILE



मकर लग्न- मकर लग्न की साधना से सात्विकता एवं पुण्य प्राप्त होता है।


FILE



कुंभ लग्न- कुंभ लग्न की साधना से धन, यश, एवं वैभव प्राप्त होता है।


FILE



मीन लग्न- मीन लग्न में सिद्धि करने से क्लेश होता है।

ये भी पढ़ें
हिन्दू माह से जानिए कब क्या न खाएं