रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. Brest milk facial
Written By

ब्रेस्ट मिल्क फेशियल्स की बढ़ रही है मांग

ब्रेस्ट मिल्क फेशियल्स की बढ़ रही है मांग - Brest milk facial
अगर आप अमेरिका में रहती हैं तो गर्मियों में सौंदर्य बढ़ाने के नए उपायों को आजमाना पड़ सकता है और वे तनिक विचित्र भी हो सकते हैं। इन दिनों अमेरिका में ब्रेस्ट मिल्क का फेशियल, 12 घंटों का लिप जॉब्स, आइब्रो ट्रांसप्लांट की खासी मांग बढ़ रही है। 


 
अमेरिका के स्पाज में जहां ब्रेस्ट मिल्क फेशियल आम है वहीं ब्रिटिश फेस क्रीम में इसे शामिल किया जाता है। आपके मॉयश्चयराइजर में अगर थोड़ी सी पेशाब मिला हो तो इसे खराब न समझें क्योंकि इससे आपकी त्वचा सिल्क जैसी नरम हो सकती है। इनके अलावा, चिन जॉब्स (ठोड़ी को बेहतर बनाने), भौहों का ट्रांसप्लांट और सिंड्रेला जैसे होंठ आपका ‍इंतजार कर रहे हैं। 
 
मेलऑनलाइन के लिए बियांका लंडन लिखती हैं कि अगर अभी तक वैम्पायर फेस लिफ्ट और लीच से फेशियल कराने के उपाय विचित्र लगते हैं और अब आप और भी विचित्र उपायों के लिए तैयार रहें। इन नवीनतम उपायों में ब्रेस्ट मिल्क फेशियल्स आजकल खूब चर्चा में है।
ब्रेस्ट मिल्क से ‍फेशियल्स अमेरिका में एक बड़ी खबर हैं और यह ब्रिटेन में आने को तैयार है। शिकागो का मड फेशियल बार अपने ग्राहकों को स्किन केयर ट्रीटमेंट देगा ताकि इसके वैक्टीरिया रोधी गुणों से आपकी एक्जीमा जैसी बीमारियों का इलाज हो सके।
 
आखिर कितनी कीमत है इस फेशियल की... पढ़ें अगले पेज पर....

विदित हो कि तीस मिनट के 'ब्रीद' फेशियल की कीमत 40 डॉलर (27 पौंड) होती है जिसमें ब्रेस्ट मिल्क की कीमत 10 डॉलर (6.70 पौंड) होती है। अमेरिका के स्पा में यह आम है और एक स्पा की मालकिन शमा पटेल का कहना है कि मानवीय ब्रेस्ट मिल्क में लॉरिक एसिड और बहुत सारी एंटीबॉडीज होती हैं जो कि त्वचा में होने वाले मुहांसे और इन्फेक्शन को रोकने में मददगार होती हैं।



 
यह सन बर्न, एक्जीमा, झुर्रियों और त्वचा को अधिक नरम बनाने का काम करती हैं। स्पा स्थानीय सर्टिफाइड मिल्क बैंक से मिल्क खरीदते हैं। इन्वर्न कंपनी की ओर से 34 पौंड में एक इंटेंसिव कोलोस्ट्रम जेल लाया गया है जिसमें महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने के 24 घंटों के भीतर प्री-मिल्क सब्स्टेंस पाए जाते हैं। इसी तरह होप की ओर ऐसे साबुन और बॉडी वाशेज लाए गए हैं जिन्हें बकरियों के दूध से बनाया गया है। 
 
इस जेल का सूत्रीकरण (फॉर्म्यूलेशन) इस तरह से किया गया है कि इसमें डेयरी कोलोस्ट्रम, प्राकृतिक रूप से एंटी इन्फ्लेमैटरी एजेंट्‍स शामिल होते हैं। अगर आपको अपनी भौंहों को किसी फिल्म अभिनेत्री जैसी बनवाना हो तो कॉस्मेटिक सर्जन्स आपको सलाह देंगे कि आप आईब्रो ट्रांसप्लांट करा लें।
 
द हार्ले स्ट्रीट हेयर क्लीनिक पर ऐसा उपचार चाहने वालों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। फॉलीक्यूलर यूनिट एक्सट्रेक्शन (एफयूई) आइब्रो ट्रांसप्लांट मरीजों की समस्याओं का स्थायी हल है। इस तरह का इलाज तब किया जाता है जबकि मरीज जाग्रत अवस्था में होता है। इसके तहत मरीज के कान के पीछे छोटे बालों को निकालकर भौंह के क्षेत्र में लगा दिया जाता है। तीन-चार घंटे में होने वाले ट्रांसप्लांट पर करीब 4 हजार पौंड का खर्च आता है।
 
इस तरह के ऑपरेशन महिलाएं ही नहीं वरन पुरुष भी करवाने लगे हैं। ट्रांसप्लांट कराने वाले कुल मरीजों में पुरुषों की संख्या तीस फीसद है। इसी तरह अगर आप डबल चिन, नीचे की ओर लटकते हुए जबड़ों या ठोड़ी के आसपास अतिरिक्त चर्बी को हटवाना चाहते हैं तो आपको लो लेवल लेसर थैरपी की जरूरत है। यह तीन सेशन में पूरा होता है और प्रत्येक सेशन 30 से 45 मिनट का होता है और प्रत्येक सेशन पर 150 पौंड की राशि खर्च होती है। इसके अलावा आप आई-लिपो एक्ससेल 'चिन जॉब' भी करा सकते हैं। 
 
 
और ब्रा ओवर-हेंग सर्जरी की जरूरत क्यों होती है... पढ़ें अगले पेज पर...

ब्रा ओवर-हेंग सर्जरी की जरूरत उन महिलाओं को होती है, जिनके लिए ब्रा पहनना मुश्किल होता है और शरीर के पिछले हिस्से पर ढीली चमड़ी के रोल्स पहनने वाले को अच्छा लुक नहीं देते हैं। अलथैरपी की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है जो कि एक नॉन-सर्जिकल लिफ्टिंग ट्रीटमेंट है और जो आमतौर पर चेहरे और गर्दन पर इस्तेमाल किया जाता है। इस थेरेपी के तहत फोकस्ड अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी का प्रयोग होता है जोकि त्वचा में गहरे कोलाजेन को निशाना बनाती है। यह त्वचा की बजाय स्ट्रक्चरल टिशूज को निशाना बनाती है क्योंकि इनमें ही कोलाजेन होता है।    

 
इसी तरह से एसिड सोल सोक के जरिए आपके तलुवों का इलाज किया जाता है। यह ट्रीटमेंट 90 पौंड का होता है और इसमें आपके पैरों के सोल्स पर दो ऑरेंज पैड्‍स का प्रयोग किया जाता है। बाद में, इन्हें तेल से भिगोया जाता है और पैड्‍स द्वारा सेल्फ स्लफिंग या घिसाव किया जाता है। दस मिनट बाद लेग ड्रेनेज मसाज की जाती है और प्राकृतिक ऑरेंज एसिड से धोया जाता है। दस मिनट बाद पैड निकाल दिए जाते हैं और आपके पैर नर्म, मुलायम हो जाते हैं क्योंकि इससे गंदगी, अशुद्धता बाहर निकल जाती है।   
 
लंदन के सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. डेविड जैक आईवी- मी यूके शुरू किया है जिसके तहत वे 12 घंटे का ट्रीटमेंट देते हैं, जिससे मात्र एक रात के लिए आपको निचला होंठ मोटा मिलता है। लेकिन यह भी केवल बारह घंटों तक ही बना रहता है। किसी खास अवसर से पहले से चेहरे पर एक बड़ा सा दाग उभर आता है जोकि महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी का कारण होता है। इसके लिए चाय की पत्ती के तेल और सीरम को लगाया जाता है लेकिन टेलीग्राफ के अनुसार रेबेका रीड का दावा है कि आप अपनी फेस क्रीम में पेशाब मिलाकर लगाएं। इसका आश्चर्यजनक परिणाम सामने आता है।