शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath said, we will make the world's most beautiful film city
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (23:14 IST)

योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम दुनिया की सबसे खूबसूरत 'फिल्म सिटी' बनाएंगे

योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम दुनिया की सबसे खूबसूरत 'फिल्म सिटी' बनाएंगे - Yogi Adityanath said, we will make the world's most beautiful film city
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे खूबसूरत 'फिल्म सिटी' बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए बुधवार को कहा कि यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए होगी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मुंबई के एक निजी होटल में फिल्म जगत से जुड़े नामी कलाकारों निर्माता और निर्देशकों के साथ बातचीत में कहा, हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं।

योगी ने कहा, यह फिल्म सिटी आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें। उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तर प्रदेश में सारी जरूरी चीजें हैं। विंध्य इलाके में प्रकृति का अनुपम सौंदर्य, संस्कृति और इतिहास की संपन्‍न विरासत समेटे बुंदेलखंड, भगवान श्रीराम की अयोध्या के अलावा और भी बहुत कुछ है।

इस दौरान फिल्मी हस्तियों ने अपने सुझाव दिए और कुछ ने अपनी परियोजनाओं और फिल्म को लेकर व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा भी जाहिर की।योगी ने कहा, हम जिस जगह 'फिल्म सिटी' बनाने जा रहे हैं, वह दिल्ली से सटी है। भगवान कृष्ण की मथुरा, वृंदावन मात्र आधे घंटे और आगरा सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है। कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी बेहतरीन हैं।

मुख्यमंत्री ने फिल्मी हस्तियों से उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बारे में कहा, रही माहौल की बात, तो हम तो राम को मानते हैं। परंपरा के अनुसार, राम-राम कहकर सज्जनों का स्वागत करते हैं। दुर्जनों के लिए एक ही शब्द है, राम नाम सत्य का।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CSE का खुलासा : देश में सभी प्रमुख ब्रांड के शहद में चीनी शरबत की मिलावट