• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yeddyurappa
Written By
Last Updated :कलाबुर्गी , सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (12:17 IST)

येदियुरप्पा ने की सांसद की गिरफ्तारी की निंदा

येदियुरप्पा ने की सांसद की गिरफ्तारी की निंदा - Yeddyurappa
कलाबुर्गी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मैसुरु-कोडागु से लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की रविवार को निंदा करते हुए इसे सत्तारूढ़ कांग्रेस का राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।
 
येदियुरप्पा ने जिले के अफजलपुर तालुका में परिवर्तन यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सिद्दारमैया प्रशासन की तुलना तुगलक प्रशासन से करते हुए कहा कि राज्य में कानून- व्यवस्था नियंत्रण से बाहर है तथा सरकार असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने में विफल है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है।
 
उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हनुमान के श्रद्धालुओं को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो हंसुर बंद का आह्वान किया जाएगा और राज्यभर में प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि सरकार को पता होना चाहिए कि जनप्रतिनिधि के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उनको जवाब देगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात के तीन बच्चों से मुझे हमदर्दी : राजनाथ