सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Women
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (12:00 IST)

मथुरा में महिला ने चार बच्चों की हत्या कर की खुदकुशी

मथुरा में महिला ने चार बच्चों की हत्या कर की खुदकुशी - Women
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार देर शाम एक महिला ने पति की अनुपस्थिति में 4 छोटे बच्चों की कथित तौर पर जान लेने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
फरह थानाध्यक्ष इन्द्रेश भदौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव बिरौना में एक महिला ने बच्चों को मारकर खुद भी खुदकुशी कर ली है। जब पुलिस वहां पहुंची तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली और कमरे में चारों बच्चों की लाशें बिखरी पड़ी थीं। 
 
उन्होंने बताया कि बिरौना गांव निवासी देवकीनंदन (38) मजदूरी करने गया हुआ था। उस समय उसकी पत्नी शारदा देवी (33) ने अपने ढाई से लेकर 9 साल तक के चारों बच्चों को संभवत: गला घोंटकर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार घटना का पता उस समय चला, जब शाम 7 बजे के बाद उसका पति घर वापस लौटा।
 
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह काफी चिड़चिड़े स्वभाव की थी और लंबे समय से बीमार रहने के कारण जीवन समाप्त कर लेने की बात करती थी। पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत की बड़ी जीत, ब्रिक्स घोषणा पत्र में पाक आतंकी संगठनों का जिक्र