ऑर्डर कैंसल करने पर डिलीवरी बॉय ने महिला को मारा मुक्का, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
बेंगलुरू। एक महिला को जोमैटो से ऑर्डर कैंसिल करना भारी पड़ गया क्योंकि डिलिवरी बॉय ने मुक्का जड़ के उसकी नाक ही तोड़ दी। महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी कहानी सुनाई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डिलीवरी में देरी होने पर महिला ने ऑर्डर कैंसिल दिया था जिससें डिलेवरी बॉय आग बबूला हो गया और यह हरकत कर बैठा।
महिला ने घटना को बयां करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसमें महिला ने बताया कि उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से मना कर दिया डिलिवरी बॉय को गुस्सा आ गया। वह महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना रख दिया। महिला ने जब घर में घुसने का विरोध किया तो डिलिवरी बॉय ने उस पर खीजते हुए पूछा कि क्या वो उसका नौकर है और एक मुक्का नाक पर मार दिया। इससे महिला घायल हो गई।
इसके बाद डिलीवरी बॉय वहां से फरार हो गया। महिला ने अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया। वीडियो में महिला ने बताया कि हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने उनकी मदद की और उन्हें आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। महिला ने वीडियो में बताया कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
इस पूरे मामले पर जोमैटो ने सफाई देते हुए कहा कि इस घटना के लिए हम माफी मांगते हैं। कंपनी के स्थानीय अधिकारी उनसे संपर्क करेंगे और जो भी सहायता पुलिस जांच या फिर मेडिकल के लिए जरूरी होगी वह उपलब्ध कराएंगे। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।