गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Well, ITIs, Madhya Pradesh news
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया

कुएं से निकली गाड़ी और लाश (वीडियो)

कुएं से निकली गाड़ी और लाश (वीडियो) - Well, ITIs, Madhya Pradesh news
छतरपुर जिले के चंदला थाना अंतर्गत बछौन के पास एक कुएं में बोलेरो पिकअप गाड़ी के ड्राइवर सहित गिरने का मामला सामने आया है। इस घटना और खबर ने सारे इलाके में सनसनी फैला दी है और सैकड़ों की तादाद में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। 
लबालब भरे कुएं से पानी निकालने के लिए डीजल इंजन का सहारा लेना पड़ा 2 से 3 घंटे के बाद पिकअप दिखाई दी इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने क्रेन मशीन के सहारे पहले गाड़ी को और बाद में मृतक को निकाला। मृतक 25 वर्षीय सुशील मिश्रा सरबई निवासी है, जो पिकअप गाड़ी का ड्राइवर भी था।
जानकारी के मुताबिक मृतक के साथ गाड़ी मालिक और उसका एक साथी भी था, जिन्होंने मृतक के घर जाकर बताया था कि सुशील गाड़ी सहित कुएं में गिर गया है और हमने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।  हालांकि पुलिस पूरे मामले कें संदिग्ध मान रही है। इस सिलसिले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।