• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. TR Zeliang becomes new nagaland CM
Written By
Last Modified: कोहिमा , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (14:58 IST)

जीलियांग बने नगालैंड के नए मुख्यमंत्री

जीलियांग बने नगालैंड के नए मुख्यमंत्री - TR Zeliang becomes new nagaland CM
कोहिमा। राज्यपाल पीबी आचार्य ने टीआर जीलियांग को आज नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया और उनसे 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा।
 
संकट से घिरे मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सु और उनके समर्थकों के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा न पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही राज्यपाल ने जीलियांग को नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया। लीजित्सु के विधानसभा न आने पर सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
 
यहां राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल पीबी आचार्य ने जीलियांग को मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और उनसे 22 जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को लिया आड़े हाथ