शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Torrential rain in Himachal Pradesh, heavy rain in Himachal Pradesh
Last Updated :शिमला , शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (16:43 IST)

Weather Update : हिमाचल में मूसलधार बारिश, 77 मार्गों को किया बंद, यलो अलर्ट जारी

Weather Update : हिमाचल में मूसलधार बारिश, 77 मार्गों को किया बंद, यलो अलर्ट जारी - Torrential rain in Himachal Pradesh, heavy rain in Himachal Pradesh
Torrential rain in Himachal Pradesh, heavy rain in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलधार वर्षा हुई जिसके कारण 77 मार्गों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। शिमला मौसम कार्यालय ने शनिवार को छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने, गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया।
राज्य में पिछले 24 घंटे में काफी वर्षा हुई है। मौसम कार्यालय के मुताबिक पालमपुर में सबसे अधिक 128 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई जबकि कतौला में 110 मिमी, बैजनाथ में 95 मिमी, जोगिंदरनगर में 64 मिमी, मंडी में 40 मिमी, कोठी में 36 मिमी, कुफरी में 33.2 मिमी, शिलारू में 32.5 मिमी, धर्मशाला में 26 मिमी, मनाली में 22 मिमी और खदराला में 21.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आपात अभियान केंद्र के अनुसार, भारी बारिश के कारण मंडी में 67, चंबा में सात तथा कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और शिमला जिलों में एक-एक सड़क सहित 77 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं तथा 236 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए। बृहस्पतिवार को आदिवासी क्षेत्र लाहौल एवं स्पीति के कुकुमसेरी में 11.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रात रही। ऊना 33.6 डिग्री न्यूनतम तामपान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
सुनक के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनाव में बड़ी संख्या में चुने गए भारतीय मूल के सांसद