शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tantrik kept raping married woman for 79 days
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मई 2022 (17:12 IST)

दरिंदगी की दहला देने वाली कहानी, 79 दिन तक शादीशुदा महिला का रेप करता रहा तांत्रिक

दरिंदगी की दहला देने वाली कहानी, 79 दिन तक शादीशुदा महिला का रेप करता रहा तांत्रिक - Tantrik kept raping married woman for 79 days
भुवनेश्वर। ओड़िशा में एक तांत्रिक पर आरोप है कि वह घर के झगड़े सुलझाने की आड़ में एक शादीशुदा महिला के साथ 79 दिन तक बलात्कार करता रहा। महिला ने पुलिस को की गई शिकायत में अपने पति और ससुराल वालों पर भी आरोप लगाए हैं, जो उसे खाने में नशा देकर तांत्रिक के पास छोड़कर आए थे। 
 
पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज को ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उसकी शादी 2017 में हुई थी। महिला का कहना था कि दहेज को लेकर परिवार में आए दिन झगड़े होते रहते थे। इसी बीच, झगड़े को दूर करने के लिए पति और उसके परिजनों ने झगड़े दूर करने के लिए एक तांत्रिक से संपर्क किया। महिला के मुताबिक तांत्रिक ने कहा कि कुछ समय के लिए महिला को उसके पास छोड़ दिया जाए तो सब कुछ ठीक हो जाए।
 
महिला ने कहा कि उसने इसके लिए साफ इंकार कर दिया था, लेकिन ससुराल वालों ने उसके खाने नशीला पदार्थ मिला दिया और उसी स्थिति में उसे तांत्रिक के पास छोड़ आए। आंख खुली तो उसने खुद को तांत्रिक के कमरे में पाया, वहीं उसका ढाई साल का बेटा भी था। इसके बाद ही उसके साथ दुष्कर्म का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान महिला और उसके ढाई साल के मासूम बेटे को कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। तांत्रिक महिला के बेटे के सामने ही उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। 
 
महिला का कहना था कि एक दिन तांत्रिक अपना फोन भूल गया और महिला ने अपने मायके वालों को फोन लगा दिया। मां-बाप ने जब पुलिस को इसकी खबर दी तो पुलिस ने तांत्रिक के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस ने महिला और उसके बेटे को आजाद करा लिया है, लेकिन तांत्रिक फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
iQOO ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन iQOO Neo 6 SE, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स