शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. TamilNadu CM Palaniswami meets protesting farmers in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 अप्रैल 2017 (13:00 IST)

प्रदर्शनकारी किसानों से मिले मुख्‍यमंत्री पलानीसामी, किया यह वादा...

प्रदर्शनकारी किसानों से मिले मुख्‍यमंत्री पलानीसामी, किया यह वादा... - TamilNadu CM Palaniswami meets protesting farmers in Delhi
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने रविवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे अपने राज्य के किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों से प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह किया और उनको विश्वास दिलाया कि वह उनकी मांगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे।
 
पलानीस्वामी ने जंतर-मंतर पहुंचकर 41 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की। ये किसान 40,000 करोड़ रुपए के सूखा राहत पैकेज, किसानों की ऋण माफी और कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे हैं।
 
पलानीस्वामी ने कहा, 'मैं आज प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कर्ज माफी और दूसरे मुद्दे उठाउंगा।' मुख्यमंत्री ने किसानों की मुश्किलों को दूर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बात की।
 
उन्होंने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री से पहले की मुलकात में कई मांगों वाला ज्ञापन सौंपा था। मैं प्रदर्शन कर रहे किसानों से आग्रह करता हूं कि वे अपना प्रदर्शन खत्म करें।' लोकसभा उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरै ने कहा कि तमिलनाडु सरकार किसानों की मांग पर काम कर रही है। वह भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
 
तमिलनाडु के राजनीतिक हालात के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ किसानों के मुद्दों पर बात करना चाहेंगे। पलानीस्वामी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली में हैं। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : वार्ता
 
ये भी पढ़ें
लैंडिंग से पहले बजा राष्ट्रगान, खड़े भी नहीं हो पाए यात्री