• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. suspicious bag was spotted in the Delhi Airport premises
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (11:19 IST)

दिल्ली हवाई अड्डे पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, सुरक्षा सख्त

दिल्ली हवाई अड्डे पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, सुरक्षा सख्त - suspicious bag was spotted in the Delhi Airport premises
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि बैग में RDX हो सकता है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा पुलिस को सुबह करीब तीन बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली, जिसे तत्काल मौके पर पर पहुंच कब्जे में ले लिया गया। उसके अंदर मौजूद सामान की जांच जारी है।

सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी से प्रतीत होता है कि बैग में ‘आरडीएक्स’ है। विस्फोटक डिटेक्टर से उसकी जांच की गई। बाद में एक कुत्ते की मदद से भी जांच की गई। लेकिन विस्फोटक की सही प्रकृति का पता नहीं चल पाया है।
 
बताया जा रहा है कि विस्फोटक को अगले 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है। कुछ पुख्ता पता चलने पर ही इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। यह आईईडी भी हो सकता है लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।
 
एयरलाइनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इससे कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कुछ देर के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि टी-3 के बाहर के मार्ग को भी बंद कर दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
करतारपुर आने वाले सिख श्रद्धालुओं को इमरान ने दी 2 बड़ी रियायतें