• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sushil Kumar Shatrughan Sinha
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 24 मई 2017 (22:04 IST)

सुशील ने कहा- शत्रुघ्न क्यों तिलमिला गए

सुशील ने कहा- शत्रुघ्न क्यों तिलमिला गए - Sushil Kumar Shatrughan Sinha
पटना। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जारी वाकयुद्ध के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज उनकी ओर इशारा करते हुए पूछा है कि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया फिर क्यों तिलमिला गए। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जारी वाकयुद्ध के बीच सुशील ने आज फिर ट्वीट कर उनकी ओर इशारा करते हुए पूछा कि ‘मैंने किसी नेता का नाम नहीं लिया, फिर क्यों तिलमिला गए? चोर की दाढी में तिनका? तय करें भाजपा के दोस्त हैं ‘शत्रु’,वहीं शत्रुघ्न सिन्हा फैन्स एशोसिएशन ने सुशील मोदी द्वारा शत्रुघ्न को ‘गद्दार’ बताए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुशील को पार्टी से बाहर किए जाने की मांग की है।
शत्रुघ्न सिन्हा फैन्स एसोसिएशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटना में एक बैठक कर सुशील मोदी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के ऊपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का कड़ा विरोध जताया है। शत्रुघ्न सिन्हा फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष से सुशील मोदी को पार्टी से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
 
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों का मानना है बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में पार्टी की करारी हार के बाद सुशील मोदी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं और आए दिन अनर्गल बयानबाजी कर पार्टी की स्थिति हास्यास्पद बना रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न के राजनेताओं यथा केजरीवाल, लालूप्रसाद या सुशील मोदी के नकारात्मक राजनीति से बचने की सलाह ट्विटर के माध्यम दिए जाने पर सुशील द्वारा उन्हें ‘गद्दार’ बताए जाने के बाद दोनों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया जो कि अभी भी जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गंगोत्री बस हादसे में मरने वालों की संख्या 24 पहुंची