• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivraj, Social Media, Jokes
Written By

शिवराज पर तंज..कोई पत्थर से ना मारे मेरे किसानों को..!

शिवराज पर तंज..कोई पत्थर से ना मारे मेरे किसानों  को..! - Shivraj, Social Media, Jokes
मध्यप्रदेश में 'किसान आंदोलन' में पुलिस की गोलीबारी से मारे गए लोगों का उग्र प्रदर्शन और शबाब पर आता, उसके पहले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शांति के लिए अनिश्चितकालीन उपवास का ऐलान कर डाला। उनका ये उपवास दो दिन भी नहीं चला.. और उपवास के लिए किए गए इंतजामात पर 5 करोड़ रुपए फूंक डाले...अब सोशल मीडिया पर शिवराज के इस उपवास को लेकर जो मजे लिए जा रहे हैं, वो बेहद दिलचस्प हैं..
 
भोपाल में शिवराज के उपवास की जिद पर उनकी वायरल हो रही तस्वीरों पर लोग जो चटखारे लेकर कमेंट कर रहे हैं, वो सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया में लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे किसी न किसी फिल्मी गीत से जोड़कर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं तो कोई उसे नौटंकी करार देने पर तुला है। शिवराज का सीने पर हाथ रखने वाली फोटो को फिल्म 'लैला-मजनू' के गीत से जोड़कर कमेंट किया गया...'कोई पत्थर से ना मारे मेरे किसानों को'। ये @Cawnporiah हैंडल से अंशुल दीक्षित का आया है।
मोहम्मद अनस ने फेसबुक पर लिखा, 'ऑडियंस आपके सामने पेश है, दर्दे दिल की आवाज। एकमात्र अंदाज- माननीय शिवराज. जी हां, शिवराज शिवराज शिवराज। पेश करते हैं लल्लू, पंचू, खमरिया और शौकत की फरमाइश पर ये गीत- 'इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं, किस कदर चोट खाए हुए हैं। मौत ने हमको मारा है और हम, ज़िंदगी के सताए हुए हैं।'
 
शिवराज का भोपाल में किया गया उपवास अब 'उपहास' की शक्ल ले चुका है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर शिवराज पर चुटकियां लेने का सिलसिला जारी है...शिवराज की तस्वीर पर प्रतीक्षा लिखती हैं, 'ऐ मेरे वतन के लोगों...जरा आंख में भर लो पानी, जो 'किसान' मरे हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी।' मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से छात्र सुदीप्त लिखते हैं, '..कि मेरा चैन, मेरी नींद, मुझे लौटा दो! #Shivraj'
फिल्म निर्देशक अविनाश दास भी सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी करते हुए लिखते हैं, 'ब्रह्मचारी फिल्म का रीमेक बने तो कैसा रहे? शम्मी की जगह शिवराज...दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर, यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर, रखूंगा मैं दिल के पास! मत हो मेरी जां उदास!!'
 
सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने की खुली आजादी है और इस पर लोग शिवराज के उपवास पर बैठने से लेकर उसे तोड़ने तक को लेकर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। यहां पर यह भी लिखा जा रहा है कि शिवराज के उपवास ने प्रदेश सरकार के 5 करोड़ खर्च करवा डाले, इससे तो डेढ़ लाख वाले 500 किसानों का कर्ज माफ हो जाता...
 
सनद रहे‍ कि शिवराज ने 10 जून को उपवास शुरू किया था और 11 जून को खत्म भी कर डाला। उनकी पत्नी साधना सिंह भी उपवास पर रहीं। भेल के दशहरा मैदान पर शिवराज के उपवास के लिए नए कूलर खरीदे गए, विशाल डोम लगाए गए और यहीं से शिवराज ने सरकार भी चलाई। देखा जाए तो महज दो दिनों में 5 करोड़ फूंके जाने के बेजा खर्च से भी शिवराज घिर गए हैं और यही कारण है कि लोग अपने तरीके से उनका मजाक बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।