शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Schoolgirl, suicide, Hyderabad, teacher arrested
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (20:27 IST)

छात्रा आत्महत्या मामले में स्कूल के दो अधिकारी एवं शिक्षक गिरफ्तार

छात्रा आत्महत्या मामले में स्कूल के दो अधिकारी एवं शिक्षक गिरफ्तार - Schoolgirl, suicide, Hyderabad, teacher arrested
हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने 14 साल की एक लड़की की आत्महत्या कर लेने के बाद उसके स्कूल के दो अधिकारियों एवं एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। यहां के संबंधित निजी स्कूल ने फीस नहीं जमा करने पर लड़की को कक्षा में आने से और परीक्षा देने से कथित रूप से रोक दिया था।


ज्योति मॉडल स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा के साई दीप्ति ने कल शाम मल्काजगिरि में अपने घर में फांसी लगा ली थी। मल्काजगिरि थाने के निरीक्षक कोमरैया ने कहा, हमने एक शिक्षक समेत तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

निरीक्षक के अनुसार, आरोपियों पर भादसं और अनुसूचित जाति-जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं क्योंकि लड़की अनुसूचित जाति से थी। लड़की का पिता इमारतों पर पेंट का काम करता है जबकि मां सुपर मार्केट में काम करती है।

फीस नहीं जमा करने के कारण हाल ही में कक्षा से चले जाने का आदेश मिलने और परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिलने से लड़की अपमानित महसूस कर रही थी। पुलिस निरीक्षक के अनुसार, लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा, मां, माफ कीजिए। स्कूल ने मुझे परीक्षा में बैठने नहीं दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बजट में राहत नहीं मिलने पर बड़े उद्योगों को मायूसी