ट्रेनों में फल बेचकर गुजारा कर रही है यह महिला इंजीनियर, बेटिकट यात्रा करने पर RPF कांस्टेबल ने पीटा
राउरकेला। ट्रेनों में फल बेच कर अपना गुजारा करने वाली एक महिला इंजीनियर के गीतांजलि एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा करने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने उसकी पिटाई कर दी। महिला ने राउरकेला के गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) थाने में FIR दर्ज कराई है।
महिला ने शनिवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा कि आरपीएफ कांस्टेबल के हमले से उसके के सिर में चोट आई है। घटना पानपोश रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुई। वह बेटिकट गीतांजलि एक्सप्रेस में कर्नाटक के गुंडिया से हावड़ा जा रही थी क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे।
पीड़िता ने दावा किया कि उसने कर्नाटक के धारवाड़ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक किया है।
जीआरपी, राउरकेला के प्रभारी निरीक्षक रंजन पटनायक ने कहा कि महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया और आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।